Uncategorized

एफटीआईआई के नए अध्यक्ष अनुपम खेर बने

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री के मुखर समर्थक और 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके अनुपम खेर को बुधवार को पुणे स्थित प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। फिल्म जगत ने इस कदम की सराहना की है।

अनुपम ने खुद कहा है कि वह इस पद के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

भाजपा सांसद किरण खेर के पति 62 वर्षीय अनुपम विवादास्पद गजेंद्र चौहान का स्थान लेंगे, जिनकी नियुक्त के बाद संस्थान के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था।

अनुपम ने ट्वीट कर कहा, मैं प्रतिष्ठित एफटीआईआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर कृतज्ञ और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ देकर अपने कर्तव्यों को निर्वहन करूंगा।

किरण खेर ने टाइम्स नाउ से कहा,अनुपम को एफटीआईआई का नेतृत्व सौंपना सही कदम है, जहां अभिनय, निर्देशन और फिल्म निर्माण के अन्य तकनीकी पहलुओं में प्रशिक्षण दिए जाते हैं।

उन्होंने कहा, मेरे पति एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं। वह कई वर्षों से फिल्म उद्योग में रहे हैं। वह बहुत ही सक्षम हैं (एफटीआईआई प्रमुख होने के नाते)।

किरण ने कहा, वह इतने लंबे समय से अभिनय सिखा रहे हैं। वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो इसके पहले सीबीएफसी, फिर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का नेतृत्व कर चुके हैं, और अब एफटीआईआई का अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

अनुपम (62) ने 1984 में ‘सारांश’ के साथ अपने अभिनय करियर का आगाज किया था। उनका अपना अभिनय संस्थान एक्टर प्रीपेयर भी है।

अनुपम ने ‘कर्मा’, ‘डैडी’, ‘लम्हे’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’, ‘ए वेडनेसडे’ और ‘बेबी’ जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रीजूडिस’, ‘स्पीडी सिंह्स’, ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस’, ‘लस्ट, कॉशन’ और अकादमी पुरस्कार विजेता ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय किया है।

उन्हें कला के क्षेत्र में योगदान के लिए 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

बुधवार को उनकी इस नियुक्ति का फिल्म जगत ने खुले दिल से स्वागत किया है।

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, अनुपम खेर को हार्दिक बधाई। फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी ने इसे एफटीआईआई में एक ‘उत्कृष्ट बदलाव’ कहा। आखिरकार, सरकार हमें सुन रही है।

अभिनेता कबीर बेदी ने कहा कि अनुपम नई भूमिका में चमत्कार करेंगे और निर्देशक कुणाल कोहली ने कहा, कोई भी इसे वापस रास्ते पर लाने के लिए इससे अधिक उपयुक्त नहीं हो सकता।

हालांकि चौहान ने कहा कि एफटीआईआई को एक अच्छे अभिनेता की जगह एक अच्छे प्रशासक की जरूरत है।

चौहान ने अनुपम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आईएएनएस से कहा, एफटीआईआई में अच्छे अभिनेता की जगह एक अच्छे प्रशासक की जरूरत है। उन्हें काफी अनुभव है और वह मुंबई में अपना खुद का (अभिनय) इंस्टीट्यूट (एक्टर) चलाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह इसे अच्छी तरह से संभाल पाएंगे। मैं अनुपम जी को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह सभी काम पूरे करेंगे, जो मेरी अध्यक्षता खत्म होने के कारण मुझसे छूट गए हैं।

चौहान ने अपना कार्यकाल मार्च में पूरा किया था। उनकी नियुक्ति के बाद पुणे स्थित संस्थान में विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। तब अनुपम ने कहा था कि एफटीआईआई को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जिसमें चौहान के मुकाबले निर्माता, निर्देशक या अभिनेता के तौर पर ज्यादा योग्यताएं हों।

चौहान, जो खुद को ‘बहुत सारी प्रशासनिक योग्यताएं’ वाला व्यक्ति कहते हैं, ने जोर देकर कहा कि उन्हें मीडिया के एक वर्ग द्वारा छोटा दिखाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close