Uncategorized

‘द्वेषपूर्ण भाषण’ के लिए फेसबुक ने रैपर लिल बी पर लगाया प्रतिबंध

सैन फ्रांसिस्को, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| फेसबुक ने रैपर लिल बी पर ‘द्वेषपूर्ण भाषण’ देने के आरोप मद्देनजर फेसबुक पर प्रतिबंधित कर दिया है। मदरबोर्ड के मुताबिक, फेसबुक के प्रतिनिधि ने बताया कि लिल बी को द्वेषपूर्ण भाषण की नीतियों का उल्लंघन करने के कारण 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

रपट में कहा गया है, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उनके द्वारा डाले गए अपमानजनक पोस्ट को हटा दिया गया है।

लिल बी ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि उन्हें ‘श्वेत लोगों के बारे में बात करने के लिए’ साइट पर प्रतिबंधित कर दिया है।

यह अभी भी साफ नहीं है कि उनके किस पोस्ट ने फेसबुक को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया।

लिल बी के आखिरी पोस्ट में कहा गया था, क्या श्वेत राष्ट्रवादी और केकेके (कु क्लक्स क्लेन) और नियो नाजी वास्तव में मुझसे नफरत करते हैं? मैं यह नहीं मानता। मैं गंभीर हूं मैं सभी इंसानों से प्यार करता हूं- लिल बी।

फेसबुक ने 2014 में भी नस्लीय मुद्दे और सेक्स तस्करी से संबंधित मुद्दों के पोस्ट को लेकर उन्हें प्रतिबंधित किया था।

फेसबुक ने इससे पहले कार्यकर्ता शॉन किंग को मिले नस्लीय संदेश को साझा करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। सोशल मीडिया के दिग्गज ने बाद में इस प्रतिबंध को हटा लिया था।

इसके अलावा फेसबुक प्रसिद्ध कार्यकर्ताओं जैसे डीडी डेलगाडो और इजेमो ओलुउ पर भी उनके पोस्ट के कारण प्रतिबंध लगा चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close