खेल

फीफा यू-17 विश्व कप : ‘करो या मरो’ मुकाबले में भारत का सामना घाना से

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| मेजबान भारत के सामने फीफा अंडर-17 विश्व कप में एक और बड़ी चुनौती खड़ी है। उसे अपने अंतिम ग्रुप-ए के मैच में मजबूत टीम घाना से भिड़ना है। यह मुकाबला भारत के लिए किसी भी तरह से आसान नहीं होगा क्योंकि उसे अगर अंतिम-16 में जगह बनानी है तो घाना को बड़े अंतर से हराना होगा।

पहले दो मुकाबलों में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी जबकि कोलंबिया ने मेजबान को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से मात दी थी।

लगातार दो हार से उसके अंतिम-16 में पहुंचने के समीकरण घाना के खिलाफ होने वाले मैच पर आ कर ठहर गए हैं। अब उसे घाना को बड़े अंतर से मात देने के अलावा उम्मीद करनी होगी की अमेरिका कोलंबिया को बड़े अंतर से हरा दे। अगर दोनों टीमें बराबर अंकों पर ग्रुप दौर की समाप्ति करती हैं तो गोल अंतर को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।

कोच लुइस नोर्टन दे माटोस के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। कोलंबिया के खिलाफ जैक्सन सिंह ने गोल करते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा लिया है।

जोश से भरी मेजबान टीम जीत से कम कुछ भी नहीं चाहती इस बात का पता उसके पिछले दो मैचों से लग गया है। इस मैच में भी टीम की कोशिश जीत की ही है।

माटोस ने कहा, हम जीत से कम कुछ नहीं चाहते हैं। हम विश्व को बताना चाहते हैं कि हम उनके बराबर खड़े हैं और अब हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम जीत भी सकते हैं।

माटोस ने कहा, घाना हमारे लिए शारीरिक चुनौती के अलावा मानसिक चुनौती भी है। वह (घाना) शारीरिक रूप से काफी मजबूत टीम है। अगर हमें उनके खिलाफ जीत हासिल करनी है तो मैच में हर समय तैयार रहना होगा।

घाना तेज फुटबाल खेलने के लिए जाना जाता है। उसके पास सादिक इब्राहिम और अमिनु मोहम्मद जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कप्तान एरिक अयाह आक्रमण पंक्ति में भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इन लोगों को रोकना भारत के लिए कड़ी चुनौती होगा।

इन सभी को रोकने के लिए भारत को बोरिस सिंह, नमित देशपांडे, अनवर अली और संजीव स्टालिन की रक्षापंक्ति को बेहद सचेत रहना होगा। वहीं गोलकीपर धीरज सिंह ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और इस मैच में भी वह उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे।

जैक्सन और अमरजीत मिडफील्ड में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। इन दोनों के अलावा अभिजीत सरकार और राहुल कनानोली तथा कोमल थाटल पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि माटोस अग्रिमपंक्ति में किसे खिलाएंगे। ऐसी संभावना है कि रहीम अली को अनिकेत जाधव पर तरजीह दी जा सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close