राष्ट्रीय

कोलकाता की रासायनिक फैक्टरी में लगी आग

कोलकाता, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोलकाता की एक रासायनिक फैक्टरी में बुधवार को आग लग गई। इस हादसे में किसी के भी हाताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। तारातला इलाके की फैक्टरी से सुबह 10:30 बजे धुआं बाहर आता देखा गया, जहां पटाखे बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले एल्यूमीनियम पाउडर बड़ी मात्रा में संग्रहित किया गया था।

आग पर काबू पाने के लिए अग्निश्मन की 10 गाड़ियों को बुलाया गया जिन्होंने चार घंटे से ज्यादा की जद्दोजहद के बाद आंशिक रूप से स्थिति को नियंत्रित किया।

एक अग्निश्मन कर्मी ने कहा कि पानी के संपर्क में आने के बाद रसायन में आग और तेजी से फैलने लगी।

फैक्टरी के अंदर जोर से विस्फोट की अवाजें भी सुनाई दे रही थी।

उन्होंने कहा, एल्यूमीनियम पाउडर को दिवाली के लिए आतिशबाजी बनाने के लिए रखा गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close