राष्ट्रीय

पटाखा विक्रेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय में लगाई गुहार

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| अस्थायी लाइसेंस वाले पटाखा विक्रेताओं ने बुधवार को दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक में छूट के लिए सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई। याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि इस वर्ष 12 सितंबर को नवंबर 2016 में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक हटने के बाद व्यापारियों ने बिक्री के लिए पटाखे खरीद लिए थे, लेकिन नौ अक्टूबर को फिर से पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह इस मुद्दे पर न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी के साथ चर्चा करेंगे जिन्होंने नौ अक्टूबर को इस संबंध में फैसला सुनाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close