कर्नल की पत्नी से ब्रिगेडियर ने रखे अंतरंग संबंध,सेना ने दी बड़ी सजा
कर्नल की पत्नी से अवैध संबंध रखना एक ब्रिगेडियर को जिंदगीभर याद रहेगा। सेना में जनरल कोर्ट मार्शल (जीसीएम) के तहत उस पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
आरोपित की 4 सालों तक के लिए न केवल पदोन्नति रोक दी गई है, बल्कि उसे इसके लिए सेना ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपित ब्रिगेडियर को अपनी सीनियारिटी से भी हाथ धोना पड़ा है।
कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के बिनागुरी में इस साल मई में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई थी। इसकी अध्यक्षता माउंटेन डिविजन के एक जनरल ऑफिसर कमांडिंग कर रहे थे।
मिलिट्री ट्रायल में उस दौरान ब्रिगेडियर रैंक के छह अन्य अफसर भी मौजूद थे। उसी में से एक ब्रिगेडियर (आरोपी) सिक्किम ब्रिगेड की कमान संभाल रहा था और उसकी तैनाती माउंटेन डिविजन में ही थी।
सेना के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को मामले में बताया कि आरोपित अफसर ने अपने खिलाफ कोर्ट में आरोपों को स्वीकार कर लिया था। इसकी वजह से उन्हें सजा में नरमी बरती गई है।
वहीं, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मामलों में आरोपित को 5 साल की सजा सुनाई जाती है। मगर गलती कबूलना ही मुख्य कारण था, जिसके चलते आरोपित ब्रिगेडियर को 4 साल की सजा देकर सस्ते में छोड़ दिया गया।