विदेश मंत्रालय ने बीमार पाकिस्तानी नागरिक का वीजा मंजूर किया
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भारत में लिवर ट्रांस्प्लांट सर्जरी के लिए एक पाकिस्तानी नागरिक का मेडिकल वीजा मंजूर कर दिया है।
पाकिस्तानी नागरिक अब्बास के रिश्तेदार का नई दिल्ली में साकेत के के मैक्स अस्पताल में इलाज किया जाना है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अब्बास के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, हमने आपके अंकल अजहर हुसैन की भारत में लिवर सर्जरी कराने के लिए वीजा आवेदन मंजूर कर लिया है।
अब्बास ने इससे पहले मंगलवार को ट्वीट किया था, मैम, सुषमा स्वराज आपसे विनम्र आग्रह है कि मेरे अंकल के लिवर ट्रांस्प्लांट के लिए हमारा मेडिकल वीजा मंजूर कर दें।
बीमार पाकिस्तानी नागरिक के बेटे हामिद अली अशरफ ने इससे पहले कई ट्वीट कर स्वराज को टैग किया था और उनसे मेडिकल वीजा देने का आग्रह किया था।
स्वराज इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा दे चुकी हैं।