जापान में ज्वालामुखी भड़का, कोई हताहत नहीं
टोक्यो, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| जापान में बुधवार सुबह एक सक्रिय ज्वालामुखी भड़क गया। इस घटना में हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह कहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 50 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माउंट शिनमोए पर एजेंसी द्वारा बारीकी से नजर रखी जा रही थी। ज्वालामुखी स्थानीय समयानुसार सुबह 5.34 बजे भड़का और इसके मुंहाने से करीब 300 मीटर ऊंचा धुएं का गुब्बार उठा।
वर्ष 2011 के बाद पहली बार ज्वालामुखी इतना सक्रिय हुआ है।
कागोशिमा और मियाजाकी प्रांत की सीमाओं पर स्थित ज्वालामुखी में सितंबर के आखिरी दिनों से गतिविधियों के संकेत देखने को मिल रहे थे।
एजेंसी ने पिछले गुरुवार को ज्वालामुखी के लिए सतर्कता स्तर को एक से बढ़कर दो कर दिया था जिसका मतलब है किलोगों को ज्वालामुखी के मुंहाने के पास न जाने की चेतावनी दी गई थी।
अब तक किसी के हताहत या नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।