Main Slide

बिहार का शिक्षा विभाग कश्‍मीर को भारत से अलग देश मानता है!

बिहार के शिक्षा बोर्ड में आठवीं कक्षा के लिए तैयार किए गए एक प्रश्‍न-पत्र को लेकर विवाद पैदा हो गया है। सभी सरकारी स्‍कूलों में छात्रों से परीक्षा में पूछा गया है कि चीन, नेपाल, इंग्‍लैंड, कश्‍मीर और भारत जैसे देशों के निवासियों को क्‍या कहते हैं।

कश्‍मीर से जुड़े इस अजीबोगरीब सवाल को पढ़कर यह बोध होता है कि कश्‍मीर एक अलग देश है और सवाल के इसी बिंदु पर आपत्ति जताई गई।

5 अक्‍टूबर को शुरू हुई परीक्षाएं बुधवार (11 अक्‍टूबर) को समाप्‍त होंगी। यह परीक्षाएं केंद्र के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराई जा रही हैं, जिनपर राज्‍य में बिहार एजुकेशन प्रोजेक्‍ट काउंसिल नियंत्रण और निगरानी रखती है।

वैशाली जिले के छात्रों ने इस गलती की तरफ ध्‍यान आकृष्‍ट कराया है। जब इस बारे में वैशाली जिला शिक्षा अधिकारी संगीता सिन्‍हा से पूछा गया तो उन्‍होंने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से कहा, ‘मैं छुट्टी पर थी और अभी लौटी हूं। मुझे मामला देखना पड़ेगा।’

BEPC के राज्‍य कार्यक्रम अधिकारी प्रेम चन्‍द्र ने गलती मानते हुए कहा कि यह बेहद शर्मिंदा करने वाला है। उन्‍होंने इस गड़बड़ी को प्रिंटिंग में गड़बड़ी बताया। BEPC परीक्षाओं के प्रश्‍न-पत्र बनते एक जगह हैं मगर छपते अलग-अलग लोकेशंस पर हैं।

एक अलग मामले में इसी महीने की 6 तारीख को खबर आई थी कि दरभंगा के ललित नारायण विश्वविद्यालय के एक छात्र के एडमिट कार्ड पर न केवल भगवान गणेश की तस्वीर चिपकाई गई है, बल्कि गणेश नाम से हस्ताक्षर भी बना दिए गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस गलती के लिए साइबर कैफे को जिम्मेदार बताया था।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close