राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री के लक्ष्य के पहले बालोद ओडीएफ : रमन

रायपुर/बालोद, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 तक देश को ओडीएफ का लक्ष्य रखा, लेकिन बालोदवासियों ने इसके पूर्व की बालोद को ओडीएफ बना दिया। मुख्यमंत्री ने बालोद के गुंडरदेही में बोनस तिहार के दौरान कहा, बालोद जिला बनाया तो लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था। आज बालोद आकर देखिए यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है। बालोद ने जिला बनने के बाद आगे बढ़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 तक देश को ओडीएफ का लक्ष्य रखा, लेकिन बालोदवासियों ने इसके पूर्व की बालोद को ओडीएफ बना दिया।

रमन सिंह ने बालोद जिले के 92 हजार 615 किसानों को करीब 134 करोड़ रुपये का बोनस दिया। बोनस तिहार में किसानों को धान बोनस और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री, अनुदान सहायता राशि के चेक वितरित किए। बालोद जिले के 150 गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकानों का लोकार्पण किया गया।

गुंडरदेही में 130 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत के तीन हजार 230 कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया। 45 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत के 3,187 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 84 करोड़ 51 लाख रुपये लागत से बनने वाले 43 विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।

इसमें चार करोड़ रुपये की लागत से टटेंगा-औरी मार्ग में खरखरा नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल मय पहुंच मार्ग, एक करोड़ तेरह लाख रुपये लागत से डौंडीलोहारा में निर्मित कन्या छात्रावास भवन, 19.39 लाख रुपये लागत के ग्राम कुसुमकसा में अटल समरसता भवन, 19.39 लाख रुपये लागत के ग्राम अरकार में अटल समरसता भवन और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 37 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित 3,150 आवास प्रमुख रूप से शामिल हैं।

उन्होंने 11 करोड़ 42 लाख रुपये लागत के गोटुलमुड़ा चिखली से बोरगांव पटेली मार्ग, 10 करोड़ 85 लाख 62 हजार रुपये की लागत के दुधली से सुरेगांव मार्ग, नौ करोड़ 77 लाख रुपये की लागत के सिकोसा से बेलौदी मार्ग, आठ करोड़ 86 लाख रुपये की लागत के मोहंदीपाट से जेवरतला मार्ग और सात करोड़ 36 लाख रुपये की लागत के लाटाबोड़ से चारवाही मार्ग प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close