उप्र : मुठभेड़ में सलीम-रुस्तम गिरोह के शार्प शूटर सहित 7 सदस्य
लखनऊ, 10 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह सरोजनीनगर थाना में हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सलीम-रूस्तम गिरोह के गैंग के शार्प शूटर रवि गौतम सहित सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे।
उप्र एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया, टीम को खबर मिली थी कि कुख्यात गिरोह सलीम रूस्तम गैंग के सदस्य लखनऊ में कई वारदातों के साथ व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार तड़के मुखिबर से सूचना मिली कि इस गिरोह के कुछ सदस्य थाना सरोजनीनगर के नादरगंज इलाके में रोडवेज वर्कशॉप डिपो के पास एकत्र होने वाले हैं। वह लोगों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सिंह ने बताया कि इस पर एसटीएफ के निरीक्षक विनय गौतम और सरोजनी नगर पुलिस की सयुंक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान रोडवेज डिपो के समीप, मस्जिद के पास जुटे बदमाश पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया, पकड़े गए बदमाशों की पहचान संजू कालरा, महताब हसन, नदीम, रवि गौतम, कबीर खान, गुड्डू और राज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। उनके पास से एक किलो चरस, एक किलो गांजा, दो तमंचे 315 बोर, छह जिंदा कारतूस, सात मोबाइल फोन और 1,700 रुपये बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सभी सलीम-रूस्तम गिरोह के सदस्य हैं तथा उनके लिए ही काम करते हैं। गैंग का मुखिया उन लोगों को 20-20 हजार रुपये प्रतिमाह देता है। यही नहीं अवैध वसूली में मिली रकम का भी उन्हें कमीशन दिया जाता है।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया, गैंग के मुख्य अभियुक्त सलीम, रूस्तम व सोहराब वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। लेकिन वह अपने गैंग के सदस्यों से लगातार संपर्क में हैं। गैंग का संचालन इस समय तिहाड़ जेल में बंद सोहराब की पत्नी शन्नो कर रही है। बदमाशों ने कहा कि अभियुक्त सलीम अपनी तलाकशुदा पत्नी अंजुम आरा की हत्या कराना चाहता है। इसी के साथ-साथ वह अमीनाबाद के एक व्यापारी की हत्या भी कराना चाहता है, जिसकी हत्या के लिए वे लोग एकत्र हुए थे।
लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। शूटर रवि गौतम ने बंथरा हत्याकांड व जैद हत्याकांड सहित कई वारदातों को कबूला है। उसके खिलाफ लखनऊ के कैंट, गोमतीनगर, अमीनाबाद में आधा दर्जन से ज्यादा मामलें दर्ज हैं।