गुवाहाटी टी-20 : आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी
गुवाहाटी, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वार्नर ने नवनिर्मित बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में मंगलवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। मेजबान टीम की कोशिश इस मैच में एक और जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। वहीं आस्ट्रेलिया जीत के साथ सीरीज में वापसी पर निगाहें टिका के बैठा है।
आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। हरनफनमौला खिलाड़ी डेन क्रिस्टियन की जगह मार्कस स्टोइनिस को अंतिम एकादश में जगह मिली है।
विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
यह मैदान भारत में अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने वाला 49वां स्टेडियम बन गया है।
टीम :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर (कप्तान), एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, मार्कस स्टोइनिस, टिम पेन (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, एंड्रयू टाइ, एडम जाम्पा और जेसन बेहरेनडॉर्फ।