दिल्ली में स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल क्विज बुधवार को
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित स्वीडन इंडिया नोबल मेमोरियल क्विज-2017 के ग्रांड फिनाले और क्वालिफाइंग राउंड का आयोजन 11 अक्टूबर को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वीमेंस में किया जाएगा। यह इंटर-कॉलिजिएट क्विज प्रतियोगिता स्वीडन-इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक का एक भाग है, जिसका आयोजन नई दिल्ली में स्वीडन दूतावास के द्वारा भारत में मौजूद अग्रणी स्वीडिश कंपनियों के सहयोग से किया जा रहा है।
जानी-मानी क्विज मास्टर सीमाचारी द्वारा संचालित यह क्विज सभी अंडर-ग्रेजुएट एवं पोस्ट-ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए खुली है (तीन की टीम में), जो अपने कॉलेज/संस्थान का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
क्वालिफाइंग राउंड्स का आयोजन कोलकाता, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई में भी किया गया, जिसमें अब तक 2,500 विद्यार्थी हिस्सा ले चुके हैं। दिल्ली राउंड के विजेता नेशनल फाइनल में शहर का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसकी शुरुआत दिल्ली क्वालिफाइंग राउंड के ठीक बाद होगी।
राष्ट्रीय क्विज के विजेताओं को स्वीडन के दौरे का मौका मिलेगा, इस दौरे का खर्च स्वीडन दूतावास के द्वारा उठाया जाएगा। जहां वे साझेदार कंपनियों के मुख्यालयों, स्वीडिश विश्वविद्यालयों एवं नोबेल म्युजियम का दौरा कर सकेंगे।
इसके अलावा दूतावास ऑनलाइन क्विज का आयोजन भी कर रहा है, जो इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक के जरिए सभी के लिए खुली है। ऑनलाइन क्विज के विजेताओं को भी शानदार पुरस्कार मिलेंगे।
इसकी शुरुआत 2008 में की गई थी। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के संस्करण में 11 शहरों से 3,000 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।