खेल

लव की हैट्रिक से आरएफवाइएस फुटबाल टूर्नामेंट में डीपीएस इंदिरापुरम की बड़ी जीत

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| डीपीएस इंदिरापुरम ने लव की शानदार हैट्रिक के दम पर मंगलवार को बाल भवन पब्लिक स्कूल मैदान पर खेले गए रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में सीएसएचपी पब्लिक स्कूल को 14-0 से हरा दिया। ऐसा लग रहा था कि सीएसएचपी स्कूल की टीम बिना डिफेंस के खेल रही थी। उसके खिलाफ पहला गोल तीसरे मिनट में हुआ। यह गोल और किसी ने नहीं बल्कि मैन ऑफ द मैच चुने गए लव ने किया।

लव के पहले गोल के दो मिनट बाद सीएसएचपी टीम ने एक आत्मघाती गोल करते हुए डीपीएस को 2-0 से आगे कर दिया। लव ने हालांकि गोल करने का अपना क्रम जारी रखा और सातवें मिनट में एक और गोल किया।

इसके बाद उनके साथी अनिकेत ने नौवें मिनट में एक और गोल किया। अनिकेत ने 37वें मिनट में भी एक गोल किया। लव और अनिकेत के अलावा शरण ने 12वें, अरमान ने 19वें, रोहिन ने 22नें, वेदांत ने 25वें और विवेकानंद ने 40वें मिनट में गोल किए।

इन सबके अलावा सौम्य ने भी दो गोल किए और सीएसएचपी के घाव पर नमक का काम किया।

एक अन्य मैच में रायन इंटरनेशनल स्कूल को एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के हाथों 0-6 से हार मिली। रायन ने सोमवार को जीत हासिल की थी। एपीजे के लिए कबीर ने मैच का पहला गोल किया। इसके बाद अक्षत ने दो गोल करते हुए अपनी टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। अक्षत ने नौवें और 35वें मिनट में गोल किए।

इन दोनों के अलावा सार्थक ने 21वें मिनट में गोल किया। अंत में विशेष और प्रणव ने अपने-अपने खाते में एक-एक गोल दर्ज करते हुए रायन को बड़ी हार पर मजबूर किया।

एक अन्य मैच में सैफरॉन पब्लिक स्कूल ने मार्डन स्कूल को 3-2 से हराया। मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। सैफरॉन स्कूल ने अपना पहला गोल 18वें मिनट में किया लेकिन मार्डन स्कूल ने 52वें मिनट में बराबरी का गोल करते हुए मैच को पेनाल्टी शूटआउट की ओर मोड़ दिया। पेनाल्टी शूटआउट में मार्डन स्कूल ने गोल करने के तीन मौके गंवा गिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close