राष्ट्रीय
मप्र में दीपावली पर पटाखे छोड़ने की आजादी : गृहमंत्री
भोपाल, 10 अक्टूबर (आईएएनएस) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के बाद दीपावली के मौके पर पटाखे छोड़ने वाले मायूस हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने राज्य में लोगों को पटाखे छोड़ने की पूरी आजादी दी है।
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया, मध्य प्रदेश में लोगों को दीवाली पर पटाखे जलाने की पूरी आजादी है। उमंग के साथ दीवाली मनाइए, दिल्ली के मित्रों को भी आमंत्रित कीजिए।
छत्तीसगढ़ में पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक शुभचिंतक ने जब गृहमंत्री को ट्वीट कर आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ के लोगों को भी आमंत्रण दे दीजिए। इस पर सिंह ने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ के सभी मित्रों का भी मध्यप्रदेश में दीवाली मनाने के लिए स्वागत है।