खेल
आइसलैंड ने पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
मेड्रिड, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूरो 2016 में शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको प्रभावित करने वाली आइसलैंड की टीम ने 2018 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आइसलैंड की टीम पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेगी जबकि दूसरी ओर सर्बिया ने 2014 संस्करण के बाद इस प्रतिष्ठित आयोजन में वापसी की है।
आइसलैंड की जनसंख्या 334,000 है और इस लिहाज से वह विश्व कप में हिस्सा लेने वाला सबसे छोटा देश बन गया है।
आइसलैंड और सर्बिया ने पहले से क्वालीफाई कर चुके मेजबान रूस, मौजूदा चैम्पियन जर्मनी, स्पेन, इंग्लैंड, बेल्डियम और पोलैंड के साथ यूरोपीयन प्रतिनिधिमंडल में अपनी जगह बनाई है।