बीजेपी ने किया राहुल गांधी का मार्गदर्शन, अब होगी कांटे की टक्कर
वड़ोदरा। कांग्रेस उपाध्यक्ष तैयारियों को लेकर बड़ा जोर लगाए हुए हैं। राहुल गांधी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए गुजरात में हैं। सोमवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीतचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जहां उन्होंने मंहगाई कम करने का फॉम्र्युला समझाया तो दूसरी तरफ उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव की हार से सबक सीखने की भी बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पिटाई से मेरी आंखें खुल गई हैं।
वहां पर भीड़ में मौजूद एक महिला ने राहुल गांधी से सवाल किया कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो महंगाई को कम करने के लिए कौन से कदम उठाए जाएंगे। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, महंगाई का फाउंडेशन पेट्रोल की कीमत है। फाउंडेशन मतलब…आपने जो जूते पहने हैं आपने जो शर्ट पहनी है, पेट्रोल की कीमत में उसमें फैक्टर है।
सब चीजों की कीमत में पेट्रोल की प्राइज फैक्टर है। (कच्चा तेल) 140 डॉलर प्रति बैरल हुआ करती थी आज 50 डॉलर प्रति बैरल है। मगर उसका जो लाभ है, वह भारत की जनता को नहीं मिल रहा है। पता नहीं किस को जा रहा है। मैं विनम्रता से बोल रहा हूं….पता है लेकिन नाम नहीं बोल रहा हूं। पेट्रोल को जीएसटी में लाइए, एकदम कीमत गिरेगी। जीएसटी का भी महंगाई पर असर होगा। अभी वह शुरू हुआ है।
2014 लोकसभा चुनाव की हार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी ने मेरी बहुत मदद की। 2014 चुनाव में जो हम हारे उससे फायदेमंद चीज नहीं हो सकती। मेरी पिटाई कर-कर के उन्होंने मेरी आंखें खोल दीं। वहीं बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान को लेकर राहुल ने कहा, मैं नहीं कह सकता कि मैं देश से बीजेपी को खत्म करना चाहता हूं। वे कह सकते हैं। उसके बाद राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा, ये बीजेपी अतिवाद करती है। कांग्रेस को भी जिस तरह करना था नहीं किया। हमारी गलती मानता हूं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नेता का काम 5-10 आगे देखना है और वह लोगों को रुलाने वाली नीतियों को जबरन लागू ना करं। रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा, कि आप लोग देख सकते हैं हमारा रिकॉर्ड इस सरकार से अच्छा था, लेकिन हमारा रिकॉर्ड भी 10 में से 5 वाला ही था।