राष्ट्रीय

विजयन का अमित शाह पर जवाबी हमला

तिरुवनंतपुरम, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि वह राज्य में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के बारे में और राज्य में राजनीतिक हिंसा के बारे में बेबुनियाद बातें फैला रहे हैं।

विजयन ने अपने फेसबुक पेज पर अमित शाह पर आरोप लगाते हुए लिखा कि केरल में शाह के जाति, संप्रदाय, नफरत एवं धनबल की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है।

विजयन ने कहा, जब उन्हें एहसास हुआ कि इस तरह के विचार केरल में नहीं चलेंगे तो उन्होंने यहां झूठी अफवाह फैलानी शुरू कर दी। उनके निराशा समझने लायक है और यही वजह है कि वह इस तरह से बोल रहे हैं।

शाह ने केरल में भाजपा एवं आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए तीन अक्टूर को विजयन को जिम्मेदार ठहराया था।

विजयन ने कहा, मुझे शाह के विफल प्रयास पर दया आती है, जो एक ऐसी पार्टी के अध्यक्ष हैं, जो देश पर शासन कर रही है और उसने केरल में आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की कोशिश की मगर नाकाम रही है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने किसी दूसरी पार्टी(माकपा) के कार्यालय तक मार्च की अगुवाई की। यह और कुछ नहीं प्रजातांत्रिक सिद्धांतों का जबरदस्त उल्लंघन है।

माकपा ने सोमवार को पूरे भारत में भाजपा के खिलाफ आंदोलन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close