संपत्ति विवाद को लेकर व्यक्ति को गोली मारी
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम दिल्ली से गुरुग्राम की एक अदालत में दीवानी के एक मामले की सुनवाई में हिस्सा लेने कार से जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह आठ बजे के आसपास का है, जब नजफगढ़ निवासी चंद्र प्रकाश को हमलावरों ने कार पंचर होने का संकेत देकर छावला में नानाखेड़ी गांव के पास रोक लिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, जब प्रकाश ने अपनी कार रोकी और टायर देखने के लिए कार से बाहर निकले तो हमलावरों ने पीछे से उनपर तीन चक्र गोलियां दागी। इसके बाद प्रकाश जमीन पर गिर गए और हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।
अधिकारी ने कहा, प्रकाश ने अपने एक दोस्त को फोन किया, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने बताया, प्रकाश के दाहिनी भुजा में गोली लगी है।
अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह मामला संपत्ति को लेकर निजी दुश्मनी का है।
उन्होंने कहा, यह बात सामने आई है कि गुरुग्राम के दौलताबाद गांव में एक पैतृक संपत्ति में उनकी मां का हिस्सा है और इसकी वजह से उनका (प्रकाश) अपने चाचा से संपत्ति का एक विवाद है।
उन्होंने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है। अरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।