राष्ट्रीय
प्रदर्शन रोकने के लिए श्रीनगर में प्रतिबंध लागू
श्रीनगर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ अलगावादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों को रोकने के लिए सोमवार को प्रशासन ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया।
पुलिस के मुताबिक, खानयार, रैनावारी, नौहाट्टा, एम.आर. गंज, सफा कदल, मैसूमा और क्रालखुद में प्रतिबंध लगाए गए हैं।
श्रीनगर और घाटी के अन्य प्रमुख शहरों और कस्बों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।
हालांकि, जिन स्थानों पर प्रतिबंध लागू नहीं किया गया, वहां निजी वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से हो रही है।
पिछले एक महीने के दौरान घाटी के विभिन्न स्थानों में चोटी काटने की एक दर्जन से भी अधिक घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन अभी तक इनके लिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।