ईरान ने नए प्रतिबंधों के खिलाफ अमेरिका को चेताया
तेहरान, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| ईरान ने अपने रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प को आतंकवादी समूह घोषित करने के खिलाफ अमेरिका को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर अमेरिका ने अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए तो क्षेत्रीय अमेरिकी सन्य अड्डे खतरे में पड़ सकते हैं।
ईरान की यह चेतावनी सरकारी मीडिया ने रविवार को प्रकाशित की है। ईरान की यह चेतावनी ऐसे समय में सामने आई है, जब इसके पहले व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी नई ईरान रणनीहित के हिस्से के रूप में ईरान के मिसाइल परीक्षणों, आतंकवाद और साइबर अभियानों के समर्थन के लिए नए कदमों की की घोषणा करेंगे।
प्रेस टीवी के अनुसार, गार्ड के कमांडर मोहम्मद अली जाफरी ने कहा, अगर अमेरिका प्रतिबंधों के नए कानून पारित करता है, तो उसे अपने सैन्य अड्डे ईरानी मिसाइल की 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता से दूर लगाने होंगे।
जाफरी ने यह भी कहा कि अतिरिक्त प्रतिबंधों के बाद अमेरिका के साथ भविष्य में संवाद की संभावना समाप्त हो जाएगी।