बेल्जियम ने विश्व कप क्वालीफायर में बोस्निया को 4-3 से हराया
साराजेवो (बोस्निया और हर्जेगोविना), 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| बोस्निया और हर्जेगोविना को बेल्जियम के खिलाफ यहां 2018 फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, साराजेवो के केंद्र में स्थित नव आधुनिकीकृत स्टेडियम में 12,000 से भी अधिक दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया।
मैच के पहले हाफ में बोस्निया को दबदवा देखने को मिला लेकिन बेल्जियम ने मैच के चौथे मिनट में ही थॉमस मेइनिअर के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली।
इसके बाद 30वें मिनट में मेडुंजानिंन ने गोल कर बोस्निया को बराबरी पर ला खड़ा किया लेकिन इसके 9 मिनट बाद ही वर्टोंगन ने एक बड़ी गलती जिसका लाभ उठाते हुए विस्का ने गोल कर मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
मैच के दूसरे हाफ की शुरुआत में बोस्निया के गोलकीपर बेगोविच ने दो शानदार बचाव किए। कुछ समय बाद बात्सूयाई के गोल की मदद से बेल्जियम मैच में वापसी करने में कामयाब रहा। वर्टोंगन ने 68वें मिनट में गोल कर मेहमान टीम को मैच में फिर से बढ़त दिला दी।
बोस्निया ने संघर्ष जारी रखा और 82वें मिनट में डिफेंडर डायरो डुमिक ने गोल कर मैच का स्कोर 3-3 कर दिया लेकिन इसके एक मिनट बाद ही यनीक फेरेरा कार्सास्को ने गोल कर बेल्जियम की जीत पक्की कर दी।
इस जीत के बाद बेल्जियम ग्रुप-एच में 25 अंकों के साथ पहले साथ पर रहा। बोस्निया और हर्जेगोविना 14 अंकों के साथ दूसरे और ग्रीस 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।