Uncategorized

एसएसपी ग्लोबल भारत में 5 साल में 225 स्टोर खोलेगी

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| एसएसपी ग्लोबल कारोबार अनुकूल माहौल के मद्देनजर भारतीय बाजार में प्रवेश कर रही है।

कंपनी की अगले पांच साल में 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। खाद्य एवं पेय क्षेत्र की यह कंपनी भारत में मैकडोनाल्ड्स बंद होने के मौके को भुनाना चाहती है और इसी रणनीति के तहत अगले पांच साल में देशभर में 225 स्टोर खोलने जा रही है। कंपनी के स्टोर्स 2018 की पहली तिमाही से खुलने जा रहे हैं।

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी खाद्य एवं यात्रा कंपनी को मैकडोनाल्ड्स के बंद होने से ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है, लेकिन कंपनी आश्वस्त है कि मैकडोनाल्ड्स के कुछ ग्राहक उनके पास आ सकते हैं।

कंपनी के कारोबार निदेशक सुख तिवाना ने आईएएनएस को बताया, हमने भारत में अगले पांच साल में 225 स्टोर खोलने की योजना बनाई है। हमारे तीन ब्रांड कॉफी शॉप रिताजा, अप्पर क्रस्ट बेकरी और मल्लीज कुकीज हैं। इनमें से कॉफी शॉप रिताजा का कड़ा मुकाबला पहले से भारतीय बाजार में पैठ जमा चुके कैफे कॉफी डे से होगा। मैकडोनाल्ड्स की ब्रांड पॉजिशनिंग और उत्पाद हमसे थोड़े अलग हैं तो वह सीधे प्रतिस्पर्धा में नहीं हैं। लेकिन उसके ग्राहकों को अपनी ओर लाने की कोशिश रहेगी।

तिवाना अपनी कारोबारी रणनीति के बारे में कहते हैं, शुरुआत में हमारा फोकस तीन शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू पर रहेगा, लेकिन बाद में 12 शहरों पर ध्यान दिया जाएगा। पहले साल में हर ब्रांड के 25 स्टोर खोलने की योजना है, जो पूरे देश में खोले जाएंगे। पांच साल में 100 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा।

कंपनी फ्रेंचाइजी इंडिया के साथ भारतीय बाजार में उतर रही है। बाजार में मुख्य प्रतिद्वंद्वियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हमारे दो ब्रांड मल्लीज कुकीज का कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है। हमारे दो नए ब्रांड हैं। हालांकि, कैफे कॉफी डे से टक्कर है, लेकिन हमारा पूरा ध्यान गुणवत्ता पर रहेगा।

यह पूछने पर कि एसएसपी ग्लोबल के पास खास क्या है? वह बताते हैं, भारत में वैश्विक ब्रांड कम ही हैं, इसलिए यहां अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लिए काफी स्कोप है। हमारे पास 30 देशों में काम करने का अनुभव है। कुल 400 ब्रांड हैं। अन्य देशों के बाजारों में काम करने की जानकारी है, जिसे हम यहां भुनाएंगे।

देश में नोटबंदी और जीएसटी जैसे दो बड़े बदलावों के बारे में पूछने पर फ्रेंचाइजी इंडिया के चेयरमैन गौरव मार्या कहते हैं कि नोटबंदी और जीएसटी दोनों से रिटेलर को यकीनन फायदा पहुंचा है और आगे भी फायदा ही होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में गौरव कहते हैं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत में कारोबार करने को लेकर उत्साह है। जीएसटी के आने से बहुत फर्क पड़ा है। असल बात यह है कि असंगठित क्षेत्र ही कर देता था तो संगठित क्षेत्र को उससे कंपीट करना मुश्किल होता था। लेकिन अब जीएसटी से फर्क पड़ा है। कई कारणों से अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड भारत आने से हिचकिचाते थे, लेकिन मोदी के आने से भावना बदली है, विदेशी निवेश बढ़ा है। अभी तो सिर्फ शुरुआत है, अगले दो-तीन साल में और निवेश भारत आएगा।

वह कहते हैं, हमारे देश की आबादी बहुत है, जिससे पहले देश को नुकसान हो रहा था। लेकिन खपत क्षेत्र को बड़ा कर इसे फायदे में बदला जा रहा है, क्योंकि यही आबादी खपत बढ़ा भी रही है और इस वजह से बाहर की कंपनियां यहां आकर कारोबार कर रही हैं।

मार्या हालांकि कहते हैं कि नोटबंदी और जीएसटी से काफी हद तक असंगठित क्षेत्र के लोगों को तकलीफ हुई है और संगठित क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा हुआ है। अब पारदर्शिता आने से ग्रोथ बढ़ेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close