अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान परमाणु समझौते के लाभ का हकदार : रूहानी

तेहरान, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान 2015 के परमाणु करार से लाभ लेने का हकदार है और कोई भी इस समझौते के सकारात्मक परिणामों को बदल नहीं सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘प्रेस टीवी’ के हवाले से बताया है कि परमाणु मुद्दे पर संवाद व समझौते में हमने लाभ प्राप्त किए, जो अपरिवर्तनीय हैं। इन्हें कोई बदल नहीं सकता। न ही ट्रंप और न ही कोई और।

उन्होंने कहा, परमाणु वार्ता में हमने यह दिखाया है कि हम केवल युद्ध के लिए ही मजबूत नहीं हैं, बल्कि हम शांति बनाने में भी सक्षम हैं।

रूहानी ने कहा कि वार्ता के दौरान ईरान ने शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा का अपना अधिकार स्थापित किया और यह जीत को पलटा नहीं जा सकता है।

ईरानी राष्ट्रपति के अनुसार, अमेरिका दावा कर रहा है कि इस समझौते में थोड़ा बदलाव हुआ है, जो बिल्कुल गलत है, क्योंकि यह समझौता सभी पक्षों के लिए लाभकारी कार्ययोजना पर आधारित है।

संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) नामक परमाणु समझौता ईरान और ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और अमेरिका सहित छह विश्व शक्तियों के बीच जुलाई 2015 में हुआ था। ईरान और अमेरिका के बीच रस्साकसी से इस समझौते के टूटने का खतरा बन रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close