शिक्षा के मंदिर में भी महिला सुरक्षित नहीं, टीचर ने लगाया प्रिंसिपल पर शारीरिक शोषण का आरोप
उत्तराखंड। उत्तराखंड में एक महिला टीचर ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर अपने साथ शारीरिक और मानसिक शोषण का गम्भीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। खबरों की मानें तो महिला टीचर ने इसकी शिकायत कई बार शिक्षा विभाग से की है लेकिन अभी तक इसपर कुछ नहीं किया गया। पूरा मामला देहरादून के सरकारी स्कूल रानीपोखरी का बताया जा रहा है। टीचर देहरादून के रानीपोखरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी की शिक्षिका का है। महिला टीचर ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पिछले दो सालों से प्रधानचार्य पर कार्रवाई की मांंग के लिए ऊपर से नीचे तक न्याय की गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कभी इस पर गौर नहीं किया। इसके बाद शिक्षिका ने एसएसपी से भी शिकायत की लेकिन यहां अभी तक कोई जांच नहीं की गई है। न्याय के लिए शिक्षिका ने अब डीआईजी पुष्पक ज्योति से मिलकर इंसाफ के लिए गुहार लगायी है। डीआईजी ने मामले को गम्भीरता से लिया है और इसके लिए देहरादून के एसएसपी से बात कर जांच के लिए कहा है। उधर डीआईजी पुष्पक ज्योति ने भी कहा है कि अगर आरोप सही साबित हुए तो प्रधानाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो अब स्कूलों में भी महिला सुरक्षित नहीं है।