Main Slideउत्तराखंडखेल

फिटनेस में भी खेल मंत्री की हुई फजीहत, बेटन को मंजिल तक पहुंचाने से पहले उखड़ीं सांसें

उत्तराखंड। उत्तराखंड में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वीन्स बेटन के स्वागत के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। उत्तराखंड का खेल विभाग इस बेटन के लिए खास तैयारियों में लगा हुआ था लेकिन बेटन के स्वागत में सूबे के खेल मंत्री भी काफी उतावले दिखे लेकिन उनका उतावलापन कुछ ही देर में ठंडा हो गया क्योंकि मंत्री जी थक गए थे और क्वीन्स बेटन को छोड़ सरकारी जिप्सी में सवार हो गए।

इस घटना के बाद मंत्री जी को लेकर तमाम बातें कही जा रही है। अभी हाल में गणित का गलत फॉर्मूला बताकर अपनी फजीहत उठा चुके हैं मन्त्री अरविन्द पाण्डेय। देहरादून के पुलिस लाइन ग्राउंड में कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी क्वींस बेटन पहुंची तो राजधानी दून के कई बड़े खेल प्रेमी और कई वीआईपी इसके स्वागत के लिये पहुंच गए। हर कोई बेटन को अपने हाथों में थामने की चाह रखा हुआ था। ऐसे में सूबे के खेल मंत्री कहा पीछे रहते।

उन्होंने भी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वीन्स बेटन को अपने हाथ में लिया और दौडऩे लगे। खेल मन्त्री अरविन्द पाण्डेय अभी कुछ कदम दौड़े थे कि उन्हें थकान का अहसास हो गया और बीच में बेटन को छोड़ दिया। जब लौटे तो क्वींस बेटन पीछे थी जिप्सी पर सवार मन्त्री जी आगे।

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अलावा खेल मन्त्री अरविन्द पाण्डेय और राज्य मन्त्री धन सिंह रावत भी पहुंचे। डीजीपी समेत पुलिस विभाग के कई आला अफसर और शासन के भी अधिकारी मौजूद रहे। क्वींस बेटन सीएम त्रिवेन्द्र से पूर्व स्टार खिलाड़ी पदम बहादुर मल्ल को सौंपी और फिर खिलाडिय़ों के साथ खेल मन्त्री अरविन्द पाण्डेय भी दौड़े।

पुलिस लाइन ग्राउंड से मन्त्री जी क्वींस बेटन के साथ दौड़े लेकिन जब वापस लौटे तो नजारा बदला हुआ था। मन्त्री जी जिप्सी पर सवार थे और क्वींस बेटन लेकर खिलाड़ी पीछे-पीछे चल रहे थे। कुल मिलाकर इस घटना को लेकर सूबे में खूब सुर्खिरूा मिल रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close