हर परिवार को मिलेगा स्मार्ट कार्ड योजना का लाभ : रमन
रायपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के ऐसे परिवार जिनके राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड नहीं बने हैं, उनके स्मार्ट कार्ड आगामी नवंबर माह से बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर परिवार को स्मार्ट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को उनके निवास पर बैठक की गई। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट कार्ड से वंचित परिवारों को नए स्मार्ट कार्ड देने के लिए गांवों और शहरों में शिविर लगाने के निर्देश दिए।
रमन ने कहा, छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के नीचे और गरीबी रेखा के ऊपर के सभी परिवारों को इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा दी जा रही है। इस योजना में एक अक्टूबर से नि:शुल्क इलाज की सीमा तीस हजार रुपये से बढ़ाकर पचास हजार रुपये कर दी गई है। सभी परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
अधिकारियों ने बैठक में मुख्यमंत्री को बताया, अब तक इन दोनों योजनाओं में प्रदेश के 55 लाख 78 हजार परिवारों के स्मार्ट कार्ड बन चुके हैं। इन स्मार्ट कार्डो में एक अक्टूबर से 50 हजार रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। स्मार्ट कार्ड के नए पैकेज में हृदय रोग, किडनी, कैंसर और बच्चों की कुछ बीमारियों के इलाज के पैकेज भी शामिल किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना के नए पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से दी जाए।
अधिकारियों ने कहा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश के 90 प्रतिशत परिवारों को इन दोनों योजनाओं में शामिल किया गया है। आगामी नवंबर माह से छूटे हुए लगभग पांच लाख 55 हजार परिवारों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। इन दोनों योजनाओं में अब तक चार लाख 48 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। पुराने स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 50 हजार तक का इलाज की सुविधा चिह्नांकित शासकीय और निजी अस्पतालों में मिलेगी।