राष्ट्रीय

भाजयुमो उप्र के 300 गांवों में मनाएगा प्रकाश उत्सव

लखनऊ, 7 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के 300 गांवों में प्रकाश ज्योति उत्सव मनाएगा। ये 300 गांव ऐसे गांव हैं, जहां केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद बिजली पहुंचाई गई है। उत्सव के तहत इन गांवों में रंगोली बनेगी, दीप जलेंगे और आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी जाएंगी

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर शनिवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा, भारतीय जनता युवा मोर्चा उन गांवों में, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद बिजली का कनेक्शन पहुंचा है, ऐसे 300 गांवों में प्रकाश ज्योति उत्सव नाम से कार्यक्रम का आयोजन करेगी। भाजयुमो के कार्यकर्ता उन गांवों में कम से कम पांच प्रकार की गतिविधियां ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न कराएंगे, जिसके अंतर्गत रंगोली बनाना, दीप जलाना पटाखे फोड़ना मिष्ठान्न का वितरण करना एवं सरकार की योजनाओं को ग्राम वासियों के बीच में रखना प्रमुख है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की करोड़ों जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में जो विश्वास दिखाया है। उसी का सफल परिणाम है कि आज उन गांवों में बिजली पहुंची है, जो आजादी के 70 वर्षो बाद भी अंधेरे में जीवन बसर कर रहे थे।

पाठक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस बार गांव वालों के साथ दीपावली मनाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close