रांची टी-20 : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
रांची, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत ने शनिवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी।
आस्ट्रेलिया को हालांकि इस मैच से पहले बुरी खबर मिली। उसके नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डेविड वार्नर टीम की कमान संभाल रहे हैं।
आस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को पदार्पण का मौका दिया है।
भारत ने अक्षर पटेल को आराम देते हुए कुलदीप यादव को अंतिम एकदाश में चुना है। वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले शिखर धवन भी वापसी कर रहे हैं।
टीम :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर (कप्तान), एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, डेनियर क्रिस्टियन, टिम पेन (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, एंड्रयू टाइ, एडम जाम्पा और जेसन बेहरेनडॉर्फ।