राष्ट्रीय

उप्र में मुठभेड़ों पर विपक्ष राज्यपाल से मिला

लखनऊ, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच आए दिन हो रही मुठभेड़ों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है। इस मुद्दे को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। राजभवन में इस मुलाकात के दौरान सपा ने राज्यपाल को प्रदेश में हुईं मुठभेड़ों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और प्रदेश में अब तक हुई मुठभेड़ों पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल राम नाईक को अपनी चिंता से अवगत कराया।

सपा प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि बदमाशों के सफाए के नाम पर फर्जी मुठभेड़ कराई जा रही हैं। अपराध पर नियंत्रण के लिए क्या मुठभेड़ में मार गिराना ही एकमात्र उपाय रह गया है? कौन दोषी है और कौन निर्दोष, यह तय करना और सजा देना तो अदालत का काम है। अदालत का काम भी पुलिस कैसे कर रही है, यह तो मानवाधिकार का हनन है।

प्रतिनिधिमंडल में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधान परिषद के नेता विपक्ष अहमद हसन, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, अतुल प्रधान और राम सुंदर दास निषाद शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close