राष्ट्रीय

बिहार में सहायक अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बेतिया, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को ग्रामीण विभाग, कार्य प्रमंडल बगहा-2 के एक सहायक अभियंता (जेई) को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विभाग, कार्य प्रमंडल बगहा-2 के सहायक अभियंता संतोष कुमार को एक ठेकेदार से बकाए विपत्र भुगतान के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक महाराजा कनिष्क सिंह ने बताया, रामनगर थाना के नवका टोला गांव निवासी ठेकेदार साबिर हुसैन ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि एक निर्माण कार्य के लिए विपत्र भुगतान में सहायक अभियंता संतोष कुमार द्वारा 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो ने एक धावादल का गठन कर दिया।

ठेकेदार साबिर शनिवार को जैसे ही रामनगर के सगुली मोड़ पर सहायक अभियंता को बतौर रिश्वत 50 हजार रुपये दे रहा था, वैसे ही ब्यूरो धावादल ने अभियंता को गिरफ्तार कर लिया।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सहायक अभियंता से पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा 64 घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close