खेल

आईओसी ने रियो ओलंपिक प्रमुख नुजमान को निलंबित किया

रियो डी जनेरियो, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2016 रियो ओलंपिक प्रमुख कार्लोस नुजमान को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील की संघीय पुलिस ने नुजमान के ऊपर ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए आईओसी के सदस्यों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। हालांकि, नुजमान ने इन आरोपों का खंडन किया है।

आईओसी ने एक बयान में कहा कि रियो की बोली की जिम्मेदारी के कारण ब्राजील ओलंपिक समिति को भी निलंबित कर दिया गया है।

आईओसी ने कहा कि प्रतिबंधों को ब्राजीलियाई एथलीटों तक नहीं बढ़ाया जाएगा।

बयान में कहा गया, आईओसी 2018 में पयोंगचांग में हाने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों और अन्य सभी प्रतियोगिताओं में ब्राजील ओलंपिक समिति के अंतर्गत सभी अधिकारों और दायित्वों के साथ ब्राजील की ओलंपिक टीम को स्वीकार करेगा।

पुलिस ने नुजमान पर जेनेवा में एक अमानतदार के पास गुप्त रूप से एक किलो वजन की 16 सोने की पट्टियां और रियो डी जनेरियो के अपने घर में 155,000 डॉलर की नकदी रखने का आरोप लगाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close