बायर्न ने हेनेक्स को मुख्य कोच नियुक्त किया
म्यूनिख, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मनी क्लब बायर्न म्यूनिख ने जूप हेनेक्स को अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। हेनेक्स इस सत्र की समाप्ति तक जर्मन लीग के मौजूदा विजेता बायर्न क्लब के कोच पद पर बने रहेंगे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बायर्न खराब प्रदर्शन के कारण 28 सितम्बर को अपने इटली के कोच कार्लो एंसेलोटी से अलग हो गया था।
क्लब ने अपनी एक घोषणा में कहा, बायर्न क्लब का बोर्ड और हेनेक्स ने करार किया है, जिसके तहत हेनेक्स 30 जून, 2018 तक क्लब के कोच पद पर बने रहेंगे। वह नौ अक्टूबर से मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हेनेक्स चौथी बार जर्मन लीग क्लब बायर्न के कोच बनेंगे। इससे पहले वह 2011 से 2013 के बीच क्लब के कोच थे। इस दौरान, क्लब ने जर्मन कप और यूईएफए चैम्पियंस लीग खिताब पर कब्जा जमाया था।
क्लब ने अपनी घोषणा में यह भी बताया कि पीटर हर्मान और हर्मान गारलेंड सहायक कोच के तौर पर हेनेक्स के साथ शामिल होंगे।