दिल्ली में एक घर में 5 लोगों की हत्या
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| राजधानी दिल्ली के शहादरा स्थित एक घर में शनिवार सुबह 82 वर्षीय एक महिला, उसकी तीन बेटियां व एक सुरक्षा कर्मी मृत पाए गए। इन सभी के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए घावों के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि ये पांचों लोग शहादरा के मानसरोवक पार्क इलाके के जी.टी रोड स्थित मकान नंबर 1/561 में मृत पाए गए।
घर में तोड़फोड़ की गई है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि घर से कीमती वस्तुएं चोरी हुईं हैं या नहीं।
मृतकों की पहचान उर्मिला जिंदल और उनकी बेटियों संगीता (56), नुपुर (48) और अंजलि (38) के रूप में हुई है। सुरक्षा कर्मी की पहचान राकेश (42) के रूप में की गई है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह सात बजे इस घटना की सूचना मिली।
पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अज्ञात है। मामले की जांच जारी है इसलिए उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उर्मिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अपनी तीन बेटियों के साथ रहती थी, जिनमें से दो अविवाहित हैं व एक के पति की मौत हो चुकी है।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि वह इन पांच हत्याओं के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी व डकैती दोनों ही कोणों से जांच कर रहे हैं।