अन्तर्राष्ट्रीय

सीरियाई सेना ने होम्स के ग्रामीण क्षेत्र को आईएस के चंगुल से छुड़ाया

दमिश्क, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीरियाई सेना और संबद्ध सेनाओं ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को होम्स प्रांत के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र से खदेड़ दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को सीरिया की समाचार एजेंसी सना के हवाले से बताया कि सेना ने होम्स में अपना अभियान खत्म कर 1,800 वर्ग किलोमीटर इलाका आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया है।

सेना द्वारा बुधवार को हामा प्रांत के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र से आईएस को पूरी तरह से खदेड़ने के बाद सीरियाई सेना को यह उपलब्धि मिली है।

सीरियाई सेना इससे पहले होम्स और हामा के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्रों के बीच के इलाके को आईएस के कब्जे से आजाद कराने में कामयाब रही।

आईएस के कब्जे से डेर-अल-जोर के छूटने के बाद उसकी हामा और होम्स में भी करारी हार हुई है। डेर अल-जोर आईएस का गढ़ रहा था।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरियाई सेना डेर अल-जोर में आईएस के कब्जे वाले क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है और उसने इस क्षेत्र के 75 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है। वहीं, अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों का रक्का के 90 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close