कर धोखाधड़ी मामले में कारवाल्हो को जेल
मेड्रिड, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन की एक अदालत ने पुर्तगाल के डिफेंडर रिकाडरे कारवाल्हो को कर धोखाधड़ी के आरोप में सात माह जेल की सजा सुनाई है। कारवाल्हो पर जो बार कर धोखाधड़ी का आरोप है। 2011 में उन्होंने अपने इमेज राइट के दौरान कर भुगतान में धोखाधड़ी की थी और इसके बाद 2015 में उन्होंने ऐसा किया थाए जब अभियोजनकतार्ओं के साथ सौदे में समस्या उत्पन्न हो गई थी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने जेल की सजा सुनाने के अलावा अदालत ने रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी कारवाल्हो पर 142,822 यूरो (डॉलर 167,216) का जुमार्ना भी लगाया है। हालांकि, स्टेट एटर्नी ने इस मामले पर कारवाल्हो को एक साल जेल की सजा और 300,000 यूरो (डॉलर 351,691.5) का जुमार्ना लगाने की बात कही थी।
अदालत ने कहा कि कारवाल्हो ने कर चोरी की रकम 545,981 यूरो (डॉलर 640,146.34) को वापस कर दिया था और सुनवाई से पहले अपनी गलती भी कबूल कर ली थी।
कारवाल्हो ने जून 2010 से जून 2012 तक दो सत्र रियल क्लब में बिताए और इसके बाद वह 2017 में चीनी क्लब शंघाई एसआईपीजी में शामिल हो गए। इससे पहले उन्होंने तीन साल मोनाको में बिताए।