पीएम मोदी से शादी का सपना संजोए बैठी हैं ओम शान्ति
जयपुर से आई 40 वर्षीय एक महिला पिछले एक महीने से दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर बैठी धरना दे रही है। यह महिला हैं 44 साल की ओम शांति शर्मा। धरना देने के पीछे उनकी वजह भी बेहद खास है। जो भी इस वजह को सुनता है, चौंक जाता है। ओम शांति शर्मा की ख्वाहिश है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शादी करें और इसीलिए वो जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं।
महिला का कहना है कि वह पीएम मोदी की सेवा करना चाहती है और इसलिए वह उनसे शादी करना चाहती है। महिला का कहना है कि पीएम मोदी का व्यवहार अच्छा है और वे गरीबों और दुखियों की आवाज सुनते है इसलिए वह पीएम मोदी से प्रभावित हैं।
शांति आठ सितंबर से जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं। उन्होंने सभी को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि उसकी मानसिक हालत बिलकुल ठीक है। उनका कहना है कि वह मोदी जी से शादी केवल इसलिए करना चाहती है क्योंकि वह अकेले हैं और उनके पास करने के लिए बहुत से काम हैं।
शांति शर्मा बताती हैं कि वह पीएम मोदी से शादी करने की इच्छा के चलते यहां बैठी हैं और यहीं जंतर-मंतर के फुटपाथ पर सोती हैं और यहीं रहती हैं। शांति शर्मा के मन की इच्छा है कि एक बार पीएम मोदी उनसे मिल लें तो वो अपना प्रदर्शन खत्म कर देंगी।
शांति से जब पूछा गया कि वह मोदी से शादी क्यों करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि लोग मुझे उनसे मिलने नहीं देंगे लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि उन्हें मदद की जरुरत है क्योंकि वो भी मेरी तरह अकेले हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने जंतर मंतर क्षेत्र में सभी प्रदर्शनों और लोगों के इकट्ठा होने को तत्काल रोकने के दिल्ली सरकार को गुरुवार को निर्देश दिए हैं। ऐसे में अनोखी मांग कर रही शांति शर्मा का क्या होगा, कोई नहीं जानता।