राष्ट्रीय

भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच आतंकवाद, अतिवाद रोकथाम पर चर्चा

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त संचालन समिति की पहली बैठक में दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ एवं अतिवाद और कट्टरता की रोकथाम के लिए सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

इसके अतिरिक्त इसमें अवैध वित्तीय लेनदेन, जालसाजी, साइबर अपराधों की रोकथाम पर भी चर्चा की गई। संयुक्त संचालन समिति की बैठक के दौरान मानव एवं मादक पदार्थो की तस्करी से संबंधित विषयों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच जानकारी साझा करने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त संचालन समिति की पहली बैठक में गृह मंत्रालय के अपर सचिव टीवीएसएन प्रसाद और स्टीफन बाउव्हीस, प्रथम सहायक सचिव, अंतर्राष्ट्रीय और ऑशचेक डिवीजन, आपराधिक न्याय समूह, अटॉर्नी जनरल डिपार्टमेंट ने संबंधित प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व किया।

बयान के अनुसार, संचालन समिति की बैठक इस वर्ष अप्रैल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल द्वारा भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध का मुकाबला करने के लिए दोनों पक्षों के सहयोग पर किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का अनुपालन है।

दोनों पक्षों ने विशिष्ट क्षेत्रों में सहयोग के लिए एजेंडा आगे बढ़ाने के साथ-साथ शामिल संबंधित एजेंसियों के संक्रियात्मक संयुक्त कार्यकारी समूहों की बैठकों के लिए भी सहमति व्यक्त की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close