महिला हॉकी : इंडिया-ए ने नॉर्दर्न टेरीटरी के साथ खेला ड्रॉ
पर्थ, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| महिला आस्ट्रेलियन हॉकी लीग (एएचएल) में शुक्रवार को इंडिया-ए ने नॉर्दर्न टेरीटरी के साथ मुकबला 1-1 से ड्रॉ खेला है। दोनों टीमों ने बराबरी का खेल खेला।
मैच का पहला गोल मेजबान टीम ने दागा, लेकिन पिछड़ने के बाद भी इंडिया-ए ने हार नहीं मानी और बराबरी का गोल करते हुए मैच ड्रॉ करा दिया।
मेजबान टीम ने 15वें मिनट में ब्रूके पेरिस के गोल के दम पर बढ़त ले ली। बराबरी की कोशिश में लगी मेहमान टीम ने आक्रमण किया और इसका फायदा भी उसे हुआ। 22वें मिनट में उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे गगनदीप कौर ने हाथ से जाने नहीं दिया और मेजबान टीम की गोलकीपर एलिजाबेथ डुगुइड को छकाते हुए अपनी टीम को बराबरी कराई।
अगले दो क्वार्टर में दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल खेला और इसी कारण मैच का नतीजा ड्रॉ रहा।
इंडिया-ए शनिवार को अगले मैच में आस्ट्रेलियन कैपिटल टेरीटरी के खिलाफ खेलेगी।