21st Commonwealth Games : क्वींस बेटन का कुमाऊं-गढ़वाल में हुआ भव्य स्वागत
देहरादून। देवभूमि कुमाऊं का दौरा करने के बाद आज यानि शुक्रवार 6 अक्टूबर को ऋषिकेश, हरिद्वार होते हुए राजधानी देहरादून पहुंची 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बेटन का जोरदार स्वागत हुआ। दून पुलिस लाइन में मुख्यमत्री त्रिवेंद्र, खेल मंत्री अरविंद पांडे व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत कई अधिकारियों ने बेटन का स्वागत किया। इस दौरान कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि अप्रैल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होना है। जिसके लिये 51 देशों और 2 लाख 83 हजार किलोमीटर की यात्रा कर क्वींस बेटन दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंची। सबसे पहले कुमांऊ के प्रवेश द्वार रुद्रपुर में मशाल का स्वागत किया गया। रुद्रपुर के बाद बेटन हल्द्वानी पहुंची। यहां रिले रेस में करीब 45 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मशाल को हाथ में थामा।
हल्द्वानी से नैनीताल होते हुए आज सबसे पहले बेटन तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया। तीर्थनगरी का दौरा कर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची क्वींस बेटन का गंगा पूजन से स्वागत किया गया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर मनोज गर्ग, जिलाधिकारी दीपक रावत व गंगा सभा के अध्यक्ष पुरषोत्तम शर्मा ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद क्वींस बेटन उत्तराखंड के अपने आखिरी पड़ाव देहरादून पहुंची।
कल शनिवार को अब क्वींस बेटन के साथ ऑस्ट्रेलिया से आई पूरी टीम दिल्ली रवाना होगी और वहां से अगले देश बांग्लादेश पहुंचेगी। जानकारी के लिए बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रचार-प्रसार को राष्ट्रमंडल देशों के भ्रमण पर निकली क्वींस बैटन करीब सात सालों बाद उत्तराखंड आई है।