आदेश हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी मेरठ से गिरफ्तार
विकासनगर। सेलाकुई में कंटेनर के पीछे चालक आदेश की लाश बांधकर ले जाने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को उसके घर मेरठ से उसे गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दो अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। आज पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी जेल भेज दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि 30 सितंबर की देर रात सेलाकुई में पहलवान ट्रांसपोर्ट के कंटेनर के पीछे लाश लटकी देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। चौकी इंचार्ज गिरीश नेगी ने लाश उतरवाकर उसकी शिनाख्त कराई तो शव की शिनाख्त पहलवान ट्रांसपोर्ट के कंटेनर चालक आदेश (34 वर्ष) पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम दरियापुर थाना ककरोली जिला मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई थी।
वहीं मृतक के भाई प्रमोद ने तीन लोगों निर्दोष, राजू व बिट्टू पर शक जाहिर करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सेलाकुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों निर्दोष व बिट्टू को सेलाकुई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, परन्तु राजू पुलिस की पकड़ से दूर था।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मेरठ गई पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष सहसपुर पंकज देवरानी, उपनिरीक्षक दीपक कुमार की टीम ने गुरुवार देर रात ग्राम नवल थाना किठौर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश को उसके घर से पकड़ लिया। थानाध्यक्ष की मानें तो आरोपी को शुक्रवार आज को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।