डोकलाम के पास चीन के सड़क निर्माण पर राहुल का मोदी पर करारा हमला
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सिक्किम सेक्टर में डोकलाम के पास चीन की ओर से सड़क निर्माण का काम दोबारा शुरू होने की खबरों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
राहुल ने पीएम ने सफाई मांगते हुए ट्वीट किया, “मोदी जी, जब आप अपनी छाती पीट चुके हों तो क्या आप इस पर स्पष्टीकरण दे सकते हैं?”
राहुल का यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आया है, जिनमें कहा गया है कि चीन की सेना ने डोकलाम विवादस्थल से लगभग 10 किमी दूर सड़क निर्माण का काम करना शुरू कर दिया है।
भारत और चीन की सेनाओं के बीच विवाद उस समय शुरू हुआ, जब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने जून के मध्य यहां सड़क का निर्माण करना शुरू कर दिया था।
इसके बाद भारतीय सेना ने निर्माण कार्य रुकवाने के लिए सिक्किम सीमा को पार कर लिया था। इस पूरे विवाद पर भारत और भूटान ने चीन पर यथास्थिति का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, जबकि चीन का दावा रहा है कि यह उसका क्षेत्र है। भारत और चीन के बीच यह विवाद मोदी की सितंबर में चीन यात्रा से पहले अगस्त के अंत में खत्म हो गया था।