बनवारीलाल पुरोहित ने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
चेन्नई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| बनवारीलाल पुरोहित ने शुक्रवार को तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में शपथ ली, जहां विपक्ष और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) का बागी गुट विधनासभा में तत्काल बहुमत परीक्षण की मांग कर रहे हैं। वह (बनवारीलाल पुरोहित) इससे पहले असम के राज्यपाल थे। नागपुर के रहने वाले पूर्व सांसद पुरोहित (77) को मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।
शपथ समारोह में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, राज्य सरकार के मंत्री और विपक्ष के नेता एम.के. स्टालिन उपस्थित थे।
पिछले साल तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल के. रोसैया का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पिछले एक साल से ज्यादा समय से सी. विद्यासागर राव बतौर कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में कामकाज देख रहे थे।