14 साल के छात्र के प्यार में पागल हुई टीचर, घुमाने के बहाने घर से लेकर भागी
प्यार में पागल मैडम 14 साल के लड़के के साथ हुई फरार
भोपाल। नाबालिग लड़के के साथ फरार होने वाली 26 साल की महिला को भोपाल में आरपीएफ ने स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। महिला हैदराबाद से एक 14 साल के लड़के को लेकर भाग गई थी।
बुधवार को 14 साल के नाबालिग स्टूडेंट को लेकर भागी शिक्षिका को आरपीएफ भोपाल ने तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ लिया। आरपीएफ को हैदराबाद पुलिस ने नाबालिग और संदिग्ध के फोटो के साथ अन्य जानकारी वाट्सएप पर दी थी। आरपीएफ ने उनके पास से 14 हजार रुपए नकद भी जब्त किए हैं।
करनूर, हैदराबाद निवासी 14 वर्षीय एक नाबालिग छात्र सोमवार को घर से अचानक गायब हो गया था। उसके पिता ने थाने में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सभी जीआरपी और आरपीएफ को इसकी सूचना वाट्सएप पर भी भेजी।
टीआई आरपीएफ भोपाल निहाल सिंह के अनुसार उसी आधार पर मंगलवार को तेलंगाना एक्सप्रेस की बोगी नंबर एस-6 से नाबालिग को एक महिला के साथ यात्रा करते पकड़ लिया गया।
बता दें यह 26 वर्षीय महिला कोई और नहीं बल्कि नाबालिग के ही स्कूल की टीचर है। पुलिस को स्टूडेंट के पास से 14 हजार रुपए मिले। यह वह घर से चुराकर लाया था। उन्होंने बताया कि वे दोनों दिल्ली घूमने के लिए निकले थे।
पूछताछ के बाद आरपीएफ ने तत्काल नाबालिग और महिला के परिवारीजनों को सूचना दे दी। आरपीएफ की सूचना पर बुधवार को भोपाल पहुंचे परिवारीजन नाबालिग को अपने साथ ले गए, जबकि टीचर के भी परिवारीजन हैदराबाद से भोपाल के लिए निकल चुके थे।
नाबालिग के परिवारीजनों ने महिला के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया। इसी कारण उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।