Main Slideउत्तराखंडखेल

21 वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बैटन के दीदार के लिए उत्तराखंड उतावला

उत्तराखंड। ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बैटन का दीदार उत्तराखंड के लोग भी कर सकेंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कॉस्ट में चार 15 अप्रैल 2018 के बीच होने वाले गेम की क्वींस बैटन गुरुवार को उत्तराखंड के पंतनगर पहुंचेगी।

उत्तराखंड के खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह बैटन कुमाऊं के अलग-अलग क्षेत्रों से होते हुए शाम को नैनीताल पहुंचेगी। खेल मंत्री अरविंद पांडेय समेत राज्य की तमाम बड़ी खेल हस्तियां बैटन का स्वागत करेंगी।

शुक्रवार को बैटन को गढ़वाल क्षेत्र में घुमाने के बाद वापस देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। भारतीय ओलम्पिक संघ से मिली जानकारी के अनुसार क्वींस बैटन दिल्ली से स्टेट प्लेन के जरिये क्वींस बैटन को पंतनगर एयरपोर्ट लाया जाएगा।

कैरी थांपसन, केरी अल्गर कॉक्स, रेमंड किचनिंग, कोलिन मैकफेरसन, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता और खेल विभाग के उप निदेशक धर्मेंद्र भट्ट की पांच सदस्यीय टीम बैटन लेकर पहुंचेगी। इसके बाद बैटन रुद्रपुर रवाना होगी। दो घंटे बाद यहां से हल्द्वानी के लिए चलेगी। करीब तीन घंटे बाद यहां से नैनीताल पहुंचेगी।

शुक्रवार सुबह बैटन को वापस पंतनगर पहुंचाया जाएगा। सुबह दस बजे स्टेट प्लेन से बैटन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। एयरपोर्ट से बैटन को ऋ षिकेश भेजा जाएगा। यहां से रिले हरिद्वार पहुंचेगी, जहां से शाम को देहरादून आगमन होगा।

शाम सवा छह बजे स्टेट प्लेन से बैटन को वापस दिल्ली पहुंचाया जाएगा। दो दिन के कार्यक्रम के दौरान बैटन प्रदेश के आठ शहरों से होकर गुजरेगी। सूबे खेल मंत्री अरविंद पांडेय के अनुसार क्वींस बैटन के स्वागत के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close