कृपा बरसाने थाने पहुंची राधे मां, हाथ जोड़ खड़े रहे एसएचओ
नई दिल्ली। आज कल देश में बाबा कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में छाये हुए हैं। खुद को देवी बताने वाली और दहेज प्रताड़ना के आरोप में कानूनी शिकंजे में फंस चुकी राधे मां एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं।
अभी दिल्ली के विवेक विहार थाने से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें धर्मगुरु राधे मां थाने के अंदर एसएचओ की कुर्सी पर विराजमान दिख रही हैं। कमरे में कुछ पुलिस वाले भी भक्त की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। यही नहीं थाने के अंदर जुटी मां के भक्तों की भीड़ राधे मां की जय-जयकार कर रही थी।
अपने हाथ में त्रिशूल लेकर भक्तों के बीच अजब-गजब मुद्रा को लेकर चर्चित राधे मां दिल्ली के विवेक विहार थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठी नजर आईं। खाकी वर्दी की इज्जत से बेपरवाह एसएचओ संजय शर्मा भक्त की मुद्रा में हाथ जोड़े राधे मां के सामने अभिभूत से खड़े दिखाई दिए।
वर्दी के ऊपर मातारानी की चुनरी डाल रखी थी। उनको देखकर ऐसा लग रहा था मानो वो अपने कर्तव्यों के मंदिर यानी थाने में ना होकर किसी देवी के मंदिर में खड़े हों।
जानकारों का कहना है कि इन तस्वीरों को लेकर जब एसएचओ से बात करने की कोशिश की गई तो गोल मोल जवाब दिया इस बात से वह कन्नी काट गए। वहीं थाने के एक कांस्टेबल का कहना है कि राधे मां रामलीला में आई थीं। काफी भीड़ जुटने की वजह से एसएचओ संजय शर्मा उन्हें थाने ले आए थे।
राधे मां को फर्जी धर्मगुरु घोषित
ज्ञात हो कि हाल ही में फर्जी धर्मगुरुओं की एक लिस्ट में राधे मां का भी नाम शामिल किया गया था। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि एक थाने में राधे मां के प्रति इतनी श्रद्धा कहां तक उचित है? जो एसएचओ हाथ जोड़े खड़े हैं और अन्य पुलिसकर्मी भक्त की मुद्रा में नतमस्तक हैं।