खेल

यू-17 विश्व कप में अपने परिवार के साथ आए हैं इंग्लैंड के किर्बी

कोलकाता, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| अपने बेहतरीन करियर में 2016 जैसा साल देखने के बाद इंग्लैंड के युवा मिडफील्डर न्या किर्बी भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप में अपने परिवार के साथ आए हैं।

इंग्लैंड यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में ग्रुप-एफ के अपने पहले मैच में रविवार को चिली से भिड़ेगी।

इंग्लैंड ने बुधवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) कॉम्पलेक्स में अभ्यास किया।

इसी दौरान उनके बड़े भाई ने संवाददाताओं से कहा, जब इंग्लैंड पहले मैच में चिली के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तब हम उसे समर्थन देंगे।

किर्बी को इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब क्रस्टल पैलेस ने इस ग्रीष्मकाल में अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने सीजन से पहले दोस्ताना मैच में लीवरपूल के खिलाफ अपना पहला मैच भी खेला था।

किर्बी की जिंदगी के पिछले कुछ महीने काफी विवादास्पद रहे थे।

2016 की शुरुआत में वह टॉटेनहम हॉट्सपर की अकादमी में थे और उन्हें जर्मनी के क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड के साथ होने वाले यूरोपा लीग मैच में इंग्लिश क्लब की शीर्ष टीम के साथ अभ्यास के लिए बुलाया गया था।

किर्बी ने हालांकि पिछले ग्रीष्मकाल में चेल्सी में जाने की कोशिशें की और उनकी यूथ टीम के साथ पिछली जुलाई में एक मैच भी खेला।

द टाइम्स के मुताबिक, टॉटेनहम के चैयरमेन डेनियल लेवी ने चेल्सी से इस बात पर नाराजगी जताई और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी भी दी। किर्बी वापस टॉटनेहम आ गए।

किर्बी ने इसके बाद क्रस्टल पैलेस का दामन थामा और इसी साल की शुरुआत में जब वह 17 साल के हुए तो इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी।

इस मामले पर टिप्पणी न करते हुए उनके भाई ने कहा, वह काफी मेहनत कर रहा, और प्रतिबद्ध है। रोनाल्डिन्हो उसके पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

किर्बी ने इंग्लैंड की अंडर-16 टीम का प्रतिनिधित्व चार बार किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close