उमस से चिली यू-17 फुटबाल टीम को हो रही परेशानी
कोलकाता, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| उमस भरे मौसम से यहां फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने आई चिली की टीम को परेशानी हो रही है। टीम के स्ट्राइकर विलियन गामा ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
चिली को ग्रुप-एफ में अपना पहला मैच इंग्लैंड से रविवार को खेलना है।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) कॉम्पलेक्स में अभ्यास के बाद गामा ने संवाददाताओं से कहा, यहां काफी गर्मी और उमस है। हमारे लिए यहां मौसम से तालमेल बिठाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।
गामा ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड की दोनों तरफ (दाएं और बाएं पट्टी) से आक्रामण पंक्ति के खिलाड़ियों को ज्यादा उपयोग में लाने की रणनीति पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा, इंग्लैंड दोनों तरफ से आक्रामण पंक्ति के खिलाड़ियों का काफी उपयोग करती है। हम इस रणनीति पर काम कर रहे हैं।
गामा से जब सीनियर टीम में उनके प्रेरणा स्त्रोत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अर्तुरो विडाल मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं क्योंकि वह मेरे प्रेरणास्त्रोत हैं।