राष्ट्रीय

दिल्ली में अतिथि शिक्षकों के नियमितकरण के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली विधानसभा के बाहर बुधवार को बीस से अधिक लोगों ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने वाले विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह विधेयक बुधवार को विधानसभा के विशेष एकदिवसीय सत्र में पारित होना है। इस विधेयक को पिछले हफ्ते दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। इसके तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 15,000 अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा।

अभ्यर्थी होने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने सभी उम्मीदवारों के लिए प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा आयोजित करने और अतिथि शिक्षकों को कोई विशेष तरजीह नहीं देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता देकर उनके साथ अन्याय किया गया है।

प्रदर्शनकारियों में से एक 39 वर्षीय अमित कुमार ने आईएएनएस को बताया, यह मेरा आखिरी मौका है और यदि वे विधेयक को पारित कर देते हैं, तो मुझे मौका नहीं मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close