अन्तर्राष्ट्रीय
महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने के लिए ईरान पहुंचे एर्दोगान
तेहरान, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान वरिष्ठ ईरानी नेताओं व अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण वार्ता के लिए बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान एर्दोगान अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी और सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
एर्दोगान और रूहानी तेहरान में तुर्की-ईरान उच्चस्तरीय रणनीतिक सहयोग परिषद की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
तुर्की के राष्ट्रपति ईरान का दौरा रूहानी के निमंत्रण पर और इराक के कुर्दिस्तान में हाल में हुए विवादित स्वतंत्रता जनमत संग्रह के मौके पर कर रहे हैं, जिले लेकर दोनों देश चिंतित हैं।